Home Featured वार्ड समिति का गठन कराने पहुंचे तकनीकी सहायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा।
February 1, 2022

वार्ड समिति का गठन कराने पहुंचे तकनीकी सहायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा।

दरभंगा: गौड़ाबौराम प्रखंड की मनसारा पंचायत स्थित ग्राम बडगांव में वार्ड समिति का गठन कराने पहुंचे पंचायत तकनीकी सहायक को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। फलस्वरूप बड़गांव ग्राम के वार्ड संख्या सात, आठ व नौ में वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति का चुनाव स्थगित करना पड़ा।

वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति का चुनाव कराने पहुंचे पंचायत के तकनीकी सहायक पंकज कुमार ने बताया कि बीडीओ के आदेशानुसार वे मनसारा पंचायत के ग्राम बड़गांव स्थित वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के सचिव का चुनाव कराने पहुंचे थे कि वार्ड संख्या सात में वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव के लिए चार उम्मीदवारों के सर्मथक हो हंगामा करना शुरू कर दिया।

Advertisement

माहौल काफी गर्म हो गया, इसी बीच उनलोगों ने उन्हें मारपीट का धमकी देकर सभा स्थल से खदेड़ दिया। पीटीए पंकज ने बताया कि चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी सह पंचायत सचिव रत्नेश्वर दास भी नहीं पहुंचे थे सो उन्होंने चुनाव स्थगित कर इसकी जानकारी बीडीओ को भेज दी है।

Share

Check Also

सुबह 6 बजे से स्कूलों में पठन-पाठन का समय अव्यवहारिक : बैद्यनाथ यादव।

दरभंगा: भाकपा-माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव ने कहा है कि बिहार के विद्यालयों में सुबह 6 बजे…