Home Featured जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के संकल्प को पूरा करने वाला है यह आम बजट : बालेंदु झा।
February 1, 2022

जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के संकल्प को पूरा करने वाला है यह आम बजट : बालेंदु झा।

दरभंगा: नये बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने कहा कि आज जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में अमृतकाल का यह बजट समावेशी, सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट है। सरकार ने जहां युवाओं के लिए 60 लाख रोजगार के द्वार खोले हैं वहीं किसानों की आय को बढ़ाने के लिए आम बजट में कई प्रावधान किए गए हैं।

आगे उन्होंने कहा कि डिजिटल बैंक की स्थापना का प्रस्ताव लाना नए आधुनिक भारत के निर्माण की परिकल्पना को दर्शाता है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने वाला, एक मजबूत और उज्जवल भविष्य का निर्माण करने वाला, आजादी के 100वें वर्ष में नए भारत की आकांक्षाओं-आशाओं को पूरा करने का ब्लूप्रिंट है। भारतीयों के लिए हितकारी इस बजट के लिए लाखों युवाओं की ओर से बजट की सराहना की जा रही है। बजट में किसानों के लिए ढेर सारे प्रावधान किए गए हैं।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कई घोषणाएं की गई है। अब जरुरत है कि इन घोषणाओं को धरातल पर सही तरीके से उतारने की। कुल मिलाकर बजट सराहनीय है।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…