Home Featured प्रशासन इलेवन और पब्लिक इलेवन के बीच खेला गया एक दिवसीय 20-20 क्रिकेट मैच।
February 25, 2022

प्रशासन इलेवन और पब्लिक इलेवन के बीच खेला गया एक दिवसीय 20-20 क्रिकेट मैच।

दरभंगा: गर्री के धरहर खेल मैदान में शुक्रवार को जाले के प्रशासन इलेवन और पब्लिक इलेवन के बीच एक दिवसीय 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया। प्रशासन इलेवन के कप्तान थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रशासन इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Advertisement

ओपनर के रूप में कमतौल पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा ने 35 रनों का योगदान दिया और थानाध्यक्ष ने 50 रन बनाया। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी पब्लिक इलेवन के कैप्टन वली इमाम बेग चमचम, आल राउंडर भूषण आजाद, अतहर इमाम बेग जैसे खिलाड़ी रहते हुए भी पब्लिक इलेवन निर्धारित 20 ओवरों में 155 रन बनाकर आल आउट हो गई।

अकेले अतहर इमाम बेग ने 74 रनों का योगदान दिया। ‘बेस्ट बैटिंग का पुरस्कार इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार भूषण आजाद को दिया गया। विनर कप इंस्पेक्टर बसंत कुमार ने प्रशासन इलेवन के कप्तान को और रनर कप कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष दिव्यांशु शेखर और प्रमुख फूलो बैठा ने संयुक्त रूप से दिया।

Advertisement

इससे पूर्व मैच का उद्घाटन बीडीओ दीनबंधु दिवाकर ने किया। मैच को सफल बनाने में मो. लड्डन, संजीव सिंह, एएसआई परिजन पासवान एवं भिखारी प्रसाद सहित सुदिष्ट ठाकुर, जौहर इमाम बेग, रंजीत सिंह, मिर्जा इसरार अहमद बेग आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…