Home Featured अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण को लेकर हुई बैठक।
February 26, 2022

अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण को लेकर हुई बैठक।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक/नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा से मुआवजा हेतु कुल – 14 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें 04 प्रस्ताव त्रुटिपूर्ण, शेष – 10 मुआवजा प्रस्ताव एवं पूर्व के त्रुटिपूर्ण मामलों में से 01 मामलों का वांछित कागजात प्राप्त हुए तथा 08 वादी/वादनी द्वारा द्वितीय किस्त मुआवजा भुगतान से संबंधित अंतिम प्रतिवेदन के साथ अभ्यावेदन प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल – 19 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिन्हें दर्ज प्राथमिकी एवं चार्ज शीट के आधार पर मुआवजा देने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

Advertisement

इनमें 01 मामलें हत्या और अपहरण के एवं 18 मामले गाली-गलौज, मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने से संबंधित शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा – 03(I)(r)(s) एवं भारतीय दण्ड विधान से सम्बद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी होने पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति के पीड़ित/लाभुकों/आश्रितों को कुल मुआवजा 01 लाख रूपये, हत्या के मामलें में भारतीय दण्ड विधान की धारा 302 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूजित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा – 03(I)(g) के अन्तर्गत कुल मुआवजा राशि 08 लाख 25 हजार रूपये एवं यौन उत्पीड़न यानि लज्जा भंग के मामलें में कुल मुआवजा राशि 02 लाख रूपये प्रदान किया जाता है।

Advertisement

प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत देय मुआवजा का 25 प्रतिशत् राशि तथा चार्जशीट होने के उपरांत पर देय मुआवजा का 50 प्रतिशत् एवं सजा मुकर्रर होने पर देय मुआवजा का शेष 25 प्रतिशत् राशि प्रदान की जाती है।

मुआवजा प्रदान करने हेतु स्वीकृत मामलों में कुल – 14 लाख 37 हजार 500 रूपये की स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी। अपहरण कर हत्या के मामले तिलकेश्वर ओपी के ग्राम घोड़दौड़,थाना तिलकेश्वर ओपी, जिला दरभंगा से संबंधित है।

बैठक में विधायक, बेनीपुर डॉ.विनय कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मदन प्रसाद, माननीय सदस्य (विशेष लोक अभियोजन एससी/एसटी), सदस्य संजीव कुमार कुँवर, एवं एससी/एसटी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे ।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…