Home Featured विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर 31 मई को आईएमए द्वारा किया जाएगा सेमिनार का आयोजन।
May 29, 2022

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर 31 मई को आईएमए द्वारा किया जाएगा सेमिनार का आयोजन।

दरभंगा: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर 31 मई को संध्या चार बजे से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार के संयोजक आईएमए के संयुक्त सचिव डॉ. भरत कुमार बनाए गए है। यह निर्णय रविवार को संपन्न हुई आईएमए दरभंगा की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. सुशील कुमार ने की।

बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए आईएमए के सचिव सह प्रवक्ता डॉ. आमोद कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम में तम्बाकू के विविध स्वरूपों के सेवन से उत्पन्न शारीरिक,मानसिक और आर्थिक दुष्प्रभावों के साथ ही इससे छुटकारा पाने के उपायों पर

Advertisement

भी विस्तृत चर्चा होगी। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एके गुप्ता तम्बाकू से फैल रहे रोग,उसके लक्षण, बचाव,रोग के निदान,दवा एवं योग आदि पक्षों पर प्रकाश डालेंगे।जबकि मनोचिकित्सक डॉ प्रकाश झा तम्बाकू सेवन से उत्पन्न होनेवाले मानसिक विसंगतियों तथा उसके निदान पर विचार रखेंगे।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…