Home Featured भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन।
May 30, 2022

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय शैक्षिक संघ तथा बीएमए कॉलेज बहेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सीएम कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गयी। इसमें वक्ताओं ने ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं का योगदान विषय पर विचार रखे।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बिहार प्रांतीय महामंत्री डॉ. अजीत कुमार चौधरी कहा कि यदि कॉलेज के सभी लोग सकारात्मक हों तो उसका विकास तीव्र गति से होना सुनिश्चित है। उन्होंने महिलाओं का भारतीय स्वतंत्र आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए नारी को शालीनता, दया व परोपकार का प्रतीक बताया। कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महिलाओं के कारण ही खादी वस्त्र एवं चरखा आंदोलन सहित अन्य आंदोलन भी सफल हुआ और भारत को आजादी प्राप्त हुई। मुख्य वक्ता लनामि विवि शैक्षिक संघ के महामंत्री डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं का योगदान प्रशंसनीय एवं अनुसंधानीय है। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की विशेष भूमिका को रेखांकित करते हुए उनपर अध्ययन-अध्यापन एवं शोध कार्य की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि कॉलेज के पूर्व छात्र प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि महिलाओं का योगदान सभी क्षेत्रों में बेहतरीन रहा है। आजाद हिंद फौज में भी लक्ष्मी सहगल का अविस्मरणीय सहयोग रहा है। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. शंभू कुमार यादव ने कहा कि समस्त शक्ति संपन्न महिला के बगैर भारत की आजादी की कल्पना संभव थी।

Advertisement

स्वागत व मंच संचालन सेमिनार के संयोजक प्रो. उमेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय कुमार सिंह ने किया। संगोष्ठी में डॉ. आदित्य नारायण चौधरी, डाॉ. सुबोध कुमार, डॉ. महेश कुमार, डॉ. सुमित कुमार दास, डॉ. शमशाद अहमद, डॉ. सुजीत कुमार द्विवेदी, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. नरेश कुमार, डाॉ. सुजीत कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. मनोज कुमार साह, डॉ. राजेश कुमार दास आदि भी शामिल थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…