Home Featured गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर डीएम ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।
May 30, 2022

गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर डीएम ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।

दरभंगा: 31 मई 2022 के पूर्वाह्न 09ः45 बजे से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रेक्षागृह में आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा 13 केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को लगभग 21 हजार करोड़ रूपये की 11वीं किस्त का हस्तानान्तरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गणेश कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।

Advertisement

कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। वैसे लाभुक, जो एक साथ इन 13 योजना यथा – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी, दोनों), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण/शहरी, दोनों), जल-जीवन मिशन और अमृत योजना , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में से कई योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है, उनसे जिले के माननीय मंत्री/सांसद द्वारा सीधा संवाद किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं 13 योजनाओं के चयनित लाभुकों को भी बुलाया गया है।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…