Home Featured सांसद ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एमआरएल-17 सड़क का किया शिलान्यास।
November 20, 2022

सांसद ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एमआरएल-17 सड़क का किया शिलान्यास।

दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रविवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत बहादुरपुर विस क्षेत्र के एमआरएल-17 मिर्जापुर से वाजिदपुर वाया कौआही, डरहार लगभग नौ किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि यह सड़क दोनार-बेनीपुर एसएच को दरभंगा-बहेड़ी एसएच से संपर्कता बढ़ेगी। इस सड़क से बहादुरपुर देकुली, डरहार, वाजिदपुर सहित अन्य पंचायतों के दर्जनों गांवों के लाखों लोगों को आवाजाही में सहूलियत होगी। क्षेत्र के लोग इस सड़क को बनाने की मांग वर्षों से कर रहे थे जो मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरा हो रहा है। इससे आम लोगों में काफी हर्ष है। उन्होंने कहा कि फेज थ्री के तहत दरभंगा में सुदूर गांव तक सड़कों का जाल बिछेगा।

Advertisement

सड़क के शिलान्यास के बाद उन्होंने कौआही में जनसभा को भी संबोधित किया। कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है और ग्रामीण भारत के विकास के लिए हमारे प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण भगवान झा ने किया। मौके पर जिप सदस्य सीता देवी, जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लिक आदि थे।

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…