Home Featured छह सूत्री मांगों के समर्थन में सीपीआईएम ने दिया एक दिवसीय धरना।
November 24, 2022

छह सूत्री मांगों के समर्थन में सीपीआईएम ने दिया एक दिवसीय धरना।

दरभंगा: जाले प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष गुरुवार को सीपीआईएम के अंचल मंत्री नथुनी कुमार झा व किसान सभा के अध्यक्ष विश्वनाथ लाल दास के संयुक्त अध्यक्षता में छह सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए राम प्रताप कहार ने कहा की रबी फसल की बुवाई के लिए किसान खाद बीज के लिए परेशान हैं।

Advertisement

इन किसानों को ससमय खाद व बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है। प्रखंड में मात्र 205 बैग खाद भेजा गया है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। वक्ताओं ने किसानों को अविलंब खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही ब्रह्मपुर पूर्वी के महादलित परिवारों को बासगीत पर्चा देने समेत अन्य मांग की। सभा को अविनाश ठाकुर, दिलीप भगत, नरेंद्र मंडल, रामपरी देवी आदि ने भी संबोधित किया।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…