Home Featured पांच दिनों से वाणेश्वरी स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर जारी है भूख हड़ताल, सुधि लेने वाला कोई नहीं।
August 27, 2023

पांच दिनों से वाणेश्वरी स्थान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर जारी है भूख हड़ताल, सुधि लेने वाला कोई नहीं।

दरभंगा: सिद्धपीठ वाणेश्वरी भगवती स्थान भंडारिसम मकरंदा को अतिक्रमण मुक्त करते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए वाणेश्वरी भगवती स्थान न्यास समिति के कोषाध्यक्ष योगेंद्र यादव द्वारा धरना स्थल पोलो मैदान ग्राउंड पर आमरण अनशन का रविवार को पांचवां दिन है।

Advertisement

आमरण अनशनकारी कोषाध्यक्ष योगेंद्र यादव का हालत खराब होते जा रहा है। न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ राम मोहन झा ने कहा कि दो अगस्त 2023 को आमरण अनशन की सूचना डीएम को देकर 23 अगस्त से धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ किया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से आकर दंडाधिकारी द्वारा स्मार पत्र लिया गया लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की गई।

Share

Check Also

देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर। 

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात…