Home Featured बाल विवाह मुक्त दरभंगा के निर्माण को लेकर बैठक का आयोजन।
August 28, 2023

बाल विवाह मुक्त दरभंगा के निर्माण को लेकर बैठक का आयोजन।

दरभंगा: सिंहवाड़ा प्रखंड के ट्राइसम भवन पर प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नीलमणि झा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि प्रखंड कृषि पदाधिकारी नकुल प्रसाद के संयुक्त अध्यक्षता आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत उक्त दोनों प्रतिनिधियों के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता कुमारी और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन दरभंगा के जिला समन्वयक नारायण मजूमदार ने संयुक्त संचालन में दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisement

इस दौरान प्रखंड समन्वयक मनोहर कुमार झा ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन एवं कार्ड्स के द्वारा आयोजित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तत्वावधान मे बाल विवाह मुक्त दरभंगा के निर्माण करने में सिंहवाड़ा प्रखंड के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने प्रखंड अन्तर्गत बाल हितैषी वातावरण निर्माण में पंचायत बाल संरक्षण समिति के महत्व बताते हुए वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति के गठन एवं संचालन हेतु आग्रह किया।

जिला से आए शिव प्रसाद कुमार द्वारा आमजन के बीच सरकार की परवरिश योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना आदि से जोड़कर बच्चों को लाभ दिलाने की बात कही गई।

Advertisement

कार्यक्रम में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान CCTB II के जिला समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने बाल संरक्षण के सभी संस्थान के विषय में आगन्तुकों को विस्तार से अवगत कराया। संस्थान के कार्यों का विस्तार से चर्चा करते हुए पंचायत स्तर पर सेतु शिक्षा केन्द्र की भी चर्चा की गई।

Advertisement

कार्यक्रम में समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता सुनील पासवान, राधेश्याम ठाकुर, अर्चना कुमारी, मान्डवी कुमारी प्र गोविंद यादव, सीपीसी प्रभारी राजा सिंह, मुखिया तुलसी पासवान, रमेश भगत, सरपंच डोमू दास, पंचायत समिति सदस्य इन्द्रजीत भगत, शंकर पासवान सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share

Check Also

देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर। 

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात…