रिक्शा चालक के हाथों से जूस पीकर एमएसयू कार्यकर्ताओं ने समाप्त किया आमरण अनशन।
दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से बहुप्रतीक्षित मांग दरभंगा एम्स को लेकर चल रहा आमरण अनशन सातवें दिन समाप्त हुई। रिक्शा वाले के हाथों जूस पिलाकर अनशन समाप्त किया गया। अनशन के बाद गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन भी किया गया।
अनशन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणधीर झा, विजयश्री टुन्ना, अभिषेक झा, नीरज क्रांतिकारी, नवीन सहनी, संजय झा, अभिषेक यादव, प्रवीण झा, मोहित झा बैठे हुए थे। वहीं, मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी अविनाश भारद्वाज एवं मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मोहन ने संयुक्त रूप से इस अनशन के सफल बनाने में महासचिव प्रियरंजन पांडेय, उदय नारायण झा, अनूप मैथिल, गोपाल चौधरी, मिथिलावादी नेता विद्या भूषण राय, शिवेंद्र वत्स, रजनीश प्रियदर्शी, अमन सक्सेना, प्रियंका मिश्रा, अर्जुन दास सहित सैकड़ों सदस्य उपथित थे।
खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित …