राजद के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए पूर्व मुखिया उज्ज्वल झा।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत रामभद्रपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उज्ज्वल कुमार झा को राजद का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार को राजद के एमएलसी प्रत्याशी सह जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने अपने आवास पर दर्जनों राजद नेताओं के बीच रामभद्रपुर निवासी उज्ज्वल कुमार झा को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के प्रमाण पत्र दिया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने कहा कि उज्जवल कुमार झा पूर्व में बहादुरपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और दो बार रामभद्रपुर पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं। यह पिछले कई वर्षों से राजद पार्टी के लिए बेहतर रूप से कम किया करते थे, जिसे देखते हुए पार्टी की ओर से निर्णय लिया गया कि पार्टी के बेहतर कामों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए उज्जवल कुमार झा बेहतर काम करेंगे। जिसे देखते हुए इन्हें जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
नौ दिनों से लापता युवक की हरियाणा क़े सोनीपत में मिली लाश।
दरभंगा: बीते नौ दिनों से लापता दरभंगा निवासी युवक की लाश शुक्रवार को हरियाणा क़े सोनीपत शहर…