जिला प्रशासन द्वारा शहवाजपुर पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
दरभंगा: सदर प्रखण्ड अन्तर्गत शहवाजपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं जिले के सभी पदाधिकारियों द्वारा जनसंवाद करते हुए सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी कार्य से पंचायत के लोगों को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने पंचायत के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी तथा उन योजनाओं के लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से आप सभी को अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, मद्य निषेध, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, पंचायती राज विभाग, श्रम संसाधन विभाग के माध्यम से उनके कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है।
विगत दशकों में सड़क निर्माण,नल जल योजना, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, बिजली के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधार, मद्य निषेध अभियान, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, बिहार लोक सेवा अधिकार अधिनियम, सात निश्चय योजना के अन्तर्गत क्रांतिकारी परिवर्त्तन लाया गया है।
उन्होंने कहा कि अब बिजली कटती नहीं और एक घण्टे के लिए भी अब बिजली कटती है, तो लोग सीधे जिलाधिकारी को फोन करते हैं, लोगों की अपेक्षाएँ भी बढ़ी है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अन्तर्गत बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए सरकार राशि उपलब्ध करा रही है।
विद्यालयों में छात्रवृत्ति, पोशाक एवं साईकिल के साथ-साथ निःशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया जा रहा है। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान का प्रभाव गाँव में देखने को मिल रहा है। अब बेटियाँ स्वंय बाल विवाह करने से इंकार कर रही है और आगे पढ़ने और कुछ करने की तमन्ना व्यक्त कर रही है।
बिहार सरकार ने सरकारी कार्यालयों में महिलाओं को आरक्षण प्रदान कर तथा पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत सभी पदों पर 50 प्रतिशत् आरक्षण प्रदान कर एवं जीविका कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त किया है।
आज महिला पुलिस पुरुष पुलिस बल के साथ काम कर समाज में अपना योगदान दे रही है। मद्य निषेध अभियान का गाँव पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जो राशि मद्यपान में व्यय होती थी, उससे अब बच्चों की पढ़ाई और घर परिवार की स्थिति मजबुत हो रही है।
सरकार ने चहुँओर विकास की किरण फैलाई है। चाहे वह जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत जल स्रोतों का जीर्णोद्धार, निर्माण कार्य हो या सोख्ता एवं वर्षा जल संचयन के द्वारा भू-गर्भ जल रिचार्ज करने की व्यवस्था है।
बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करवाकर बिहार की हरियाली क्षेत्र को बढ़ाकर 15 प्रतिशत् तक लाया गया है। उन्होंने पंचायत सरकार भवन के चारों तरफ लगे वृक्ष को देख कर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए पेड़-पौधा लगाना आवश्यक है।
उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस तरल कचरा प्रबंधन, मनरेगा, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण कार्य, जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य से पंचायत के लोगों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता परिवार को स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए अनिवार्य है। अगर आप अपने आस-पास साफ-सफाई नहीं रखेंगे, तो आपके परिवार के सदस्य गंदगी एवं दुर्गन्ध को झेलता रहेगा, वे बीमार पड़ेंगे, फिर आप आर्थिक रूप से परेशान रहेंगे, इसलिए स्वच्छता बनाए रखने में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ ने भू-समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद के मामले को अपलोड किये जाने, भूमि विवाद के लिए थाना पर शनिवारीय सुनवाई बैठक, बिहार भूमि पोर्टल पर सभी भू-अभिलेख अपलोड किये जाने, लगान रसीद ऑनलाईन कटवाने की सुविधा से पंचायत के लोगों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सभी भू-अभिलेख को भूमि पोर्टल पर अपलोड करा दिया है। आम आदमी अपनी भूमि की स्थिति पोर्टल पर देख सकता है। साथ ही किसी भी वसुधा केन्द्र या साईबर कैफे या स्वंय के मोबाईल से लगान जमा कर सकता है।
बैठक में सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी ने पेंशन योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, कबीर अत्येष्टि, परिवार कल्याण, संम्बल, अर्न्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के संबंध में पंचायत के लोगों को अवगत कराया।
कहा कि 60 प्रतिशत् से अधिक दिव्यांग, जो रोजगार या शिक्षा के उद्देश्य से 03 किलोमीटर तक की यात्रा करते है, उन्हें बैट्रीचालित ट्राई-साईकिल प्रदान किये जाने से उनमें हो रही प्रसन्नता से अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थी समीम अहमद एवं गुलाब ने ट्राई-साईकिल मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की।
उन्होंने बताया कि सैलेब्राल पॉलसी, फेशियल पॉलसी, साईटिका एवं पैरालाइसिस बीमारी से जुझ रहे क्रमशः देवराज, विवेक कुमार, संजीत कुमार एवं हिमांशु शेखर, जो बुनियाद केन्द्र के ईलाज से बहुत हद तक ठीक हो चुके हैं, से कार्यक्रम में फीडबैक दिलवाया। सभी लाभार्थियों ने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में जीविका दीदी, राधना देवी, अमीना बेगम, मिथिला पेटिंग की जीविका दीदी, संज्ञान देवी, पुजा देवी ने अपने-अपने उदगार व्यक्त किये।
संज्ञान देवी ने मंचासीन वरीय पदाधिकारियों को मिथिला पेटिंग का झोला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं लोगों से मिथिला पेटिंग को बढ़ावा देने की अपील की।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि प्लास्टिक को पूर्णतः त्यागना है, तो कपड़े का झोला अपने साथ रखना होगा।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमित कुमार ने बिहार सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए 112 नवम्बर की व्यवस्था से अवगत कराते हुए कहा कि कहीं भी किसी महिला को कोई क्षति पहुँचाने या तंग करने का प्रयास करता है, तो केवल 112 नम्बर डायल कर अपना लोकेशन बता दें। बाकी काम पुलिस करेगी।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध पुलिस प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रही है। उपद्रवियों के नाम गुण्डापंजी में दर्ज कराये जा रहे है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए जिले में साईबर सेल कार्यरत हैं।
अनुमण्डल पदाधिकारी चंद्रिमा अत्री ने नये राशन कार्ड बनवाने, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन करवाने या बनवाने के संबंध में तथा खाद्य आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में लोगों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन, श्रम अधीक्षक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन के अभियंता ने अपने-अपने योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बाढ़ आश्रय स्थल, कटाव निरोधक कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, जीविका के संबंध में भी विस्तृत जानकारी मंच संचालक उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा दी गई।
धन्यवाद ज्ञापन पंचायत के मुखिया शमा परवीन द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार साह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय सौरभ, अंचलाधिकारी इन्द्रासन साह, उप मुखिया मो. आजम, सरपंच अजूम आरा, उप सरपंच पप्पु पासवान, पंचायत समिति सदस्य नुसरत परवीन एवं पप्पु पासवान, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी शहवाज आलम एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
नौ दिनों से लापता युवक की हरियाणा क़े सोनीपत में मिली लाश।
दरभंगा: बीते नौ दिनों से लापता दरभंगा निवासी युवक की लाश शुक्रवार को हरियाणा क़े सोनीपत शहर…