Home Featured प्रो० जीनत फातिमा और डॉ० इमाम आजम के निधन पर शोक सभा आयोजित ।
November 25, 2023

प्रो० जीनत फातिमा और डॉ० इमाम आजम के निधन पर शोक सभा आयोजित ।

दरभंगा: बिहार के तारीखी शिक्षण संस्थान सीएम कॉलेज, दरभंगा की अवकाश प्राप्त अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका प्रो० जीनत फातिमा और डॉ० इमाम आजम, पूर्व शिक्षक उर्दू विभाग, सीएम कॉलेज, दरभंगा वर्तमान रीजनल डारेक्टर मानू कोलकाता के निधन पर कॉलेज परिवार की ओर से प्रो० मुश्ताक अहमद, प्रधानाचार्य सीएम कॉलेज की अध्क्षता में एक शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें दोनो दिवंगत आत्मा के कार्यों को याद करते हुए उनके प्रति शोक व्यक्त किया गया।

Advertisement

प्रो० अहमद ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो० जीनत फातिमा अंग्रेजी की शिक्षिका थीं लेकिन उन्हें फरेन्च के साथ साथ उर्दू और फारसी पर भी महारत हासिल थी। 1996 से अवकाश प्राप्ति 2017 तक इसी कॉलेज में रहीं।

Advertisement

वहीं डॉ० इमाम आजम मिथिला विश्वविद्यालय की सर्विस में 1996 में आए और उनकी प्रथम पोस्टिंग आरएन कॉलेज, पडौल में हुई फिर 2000 से 2005 तक उर्दू विभाग कॉलेज में रहे। प्रो० अहमद उर्दू के बेलौस आशिक थे । उनकी एक दर्जन से अधिक पुस्तकें इसकी साक्षी है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से न केवल उनके परिवार का बल्कि उर्दू जबान व अदब का एक बड़ा इल्मी खसारा है। सभी शिक्षकों एवं कर्मियों ने इन दोनों दिवंगत आत्मा की शांति केलिए दो मिनट का मौन रख कर श्रधांजली दी।

Advertisement
Share

Check Also

नौ दिनों से लापता युवक की हरियाणा क़े सोनीपत में मिली लाश।

दरभंगा: बीते नौ दिनों से लापता दरभंगा निवासी युवक की लाश शुक्रवार को हरियाणा क़े सोनीपत शहर…