Home Featured दो दिनों से लापता युवक का गड्ढे में मिला शव।
July 8, 2024

दो दिनों से लापता युवक का गड्ढे में मिला शव।

दरभंगा: जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में सोमवार की सुबह एक युवक का शव गड्ढा में उपलाते हुए देखा गया। उसकी पहचान खैरा गांव निवासी गोपाल दास के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार दास के रूप में की गई है। परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम किये ही अंतिम संस्कार कर दिया।

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से कमजोर था। वह दो दिनों से घर से गायब था। परिजन अपने स्तर से उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच सोमवार की सुबह खैरा गांव के बासा चौर स्थित जेसीबी के बने गड्ढे में मनीष का शव देखा गया। शव पर कुछ निशान भी देखे गए।

Advertisement

परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Share

Check Also

एसएससी सीजीएल परीक्षा में अझौल निवासी अभिषेक मिश्रा का चयन , गाँव में खुशी का माहौल।

दरभंगाः जिले के बहादुर प्रखंड क्षेत्र के अझौल गांव के रहने वाले अभिषेक मिश्रा का एसएससी सी…