Home Featured अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने दो घरों में हुई चोरी का किया खुलासा।
August 13, 2024

अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने दो घरों में हुई चोरी का किया खुलासा।

दरभंगा: जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के कोटपट्टी में गत दो अगस्त की रात दो घरों में हुई चोरी की घटना का कमतौल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में कमतौल पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

साथ ही उनके पास से चोरी की घटना में इस्तेमाल किये गए औजार, चोरी के कुछ सामान तथा जाले व सकतपुर थाना क्षेत्रों में हुई चोरी के कुछ सामान भी बरामद किये हैं। यह जानकारी सदर-2 कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि दो अगस्त की रात हुई चोरी के मामले में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इसमें टेक्निकल सेल का भी सहयोग लेते हुए इस कांड का खुलासा किया गया है।

Advertisement

एसडीपीओ ने बताया कि चारों चोरों की गिरफ्तारी सोमवार रात कमतौल स्टेशन रोड हाईस्कूल चौक के पास से संदिग्ध अवस्था में हुई। पकड़े गए आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाने के बलरामपुर निवासी नारायण सिंह के पुत्र मंगल सिंह, मिल्किया निवासी लाल सिंह के पुत्र फतेह सिंह एवं इसी गांव के गंगाराम के पुत्र नोखे, व सामा सिंह के पुत्र मंगल सिंह के रूप में हुई है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ये सभी दिन में चटाई बेचते थे और रात में बंद घरों की रेकी करते थे। फिर रात में ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ के दौरान चारों ने चोरी की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली है। एसडीपीओ ने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास भी है। इन लोगों ने जो जेवरात जिसके हाथ बेचे हैं, उसकी भी जांच की जा रही है। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सह कमतौल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल तथा प्रशिक्षु एसआई सह कांड के अनुसंधानक राहुल कुमार एवं टेक्निकल टीम शामिल थे।

Share

Check Also

जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।

दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…