शहर में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद करने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन।
दरभंगा: दरभंगा शहर में चल रहे अवैध बूचड़खानों एवं सड़क किनारे खुले में पशुओ को काटकर टांगने वालों के खिलाफ कारवाई को लेकर भाजपा ज़िला महामंत्री अंकुर गुप्ता के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
शहर में चलाए जा रहे अवैध बूचड़खाना के खिलाफ़ मुहिम मे विश्व हिंदू परिषद सह बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने भी शामिल होकर डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा है कि शहर के मुख्य सड़क कर्मगंज से उर्दू चौक के बीच दर्जनों जगहों पर बड़ी संख्या में अवैध बुचड़खाना चल रहा है। खुलेआम सड़कों के किनारे अवोध ढंग से पशुओं की नृशंसता के साथ मांस को काटकर लटका कर बिक्री की जाती है। जिससे हिन्दू समुदाय के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हिंदू समुदाय के लोगों ने मजबूरन उस रास्ते चलना छोड़ दिया है।
भाजपा महामंत्री अंकुर गुप्ता ने कहा कि शहर के विभिन्न जगहों पर चल रहे अवैध बुचड़खाना एवं खुलें में हो रही गौ मांस की बिक्री से यह प्रतीत हो रहा है कि पशुओं के कत्ल में भारी वृद्धि हो रही है और प्रतिबंध के वाबजूद पशुओं के मांस का अवैध रूप से मुख्य सड़कों पर व्यापार नगर निगम के मिली भगत से चलाए जा रहा है। इसी कारण नगर निगम मौन धारण किए हुए है। उन्होंने अविलंब इसपर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी से की।
उन्होंने बताया कि शहर में लाइसेंस प्राप्त मात्र एक बुचड़खाना है। नगर निगम द्वारा बुचड़खाने का जगह चिन्हित किया गया है, लेकिन उस जगह को इसके लिए उपयोग नहीं किया जाता है।
डीएम राजीव रौशन ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इस दौरान विहिप के अभिषेक रंजन,वार्ड 44 पार्षद राकेश रौशन, देवेंद्र झा, जितेंद्र कुमार आदि भी मौजूद थे।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…