Home Featured नाबालिग से दुष्कर्म के जुर्म में 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा।
3 weeks ago

नाबालिग से दुष्कर्म के जुर्म में 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा।

दरभंगा: नाबालिग से दुष्कर्म के जुर्म में सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव के असगर अली को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश प्रोतिमा परिहार की अदालत ने शनिवार को दस वर्ष के सश्रम कारावास और 20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अदालत ने 8 अगस्त को उसे दोषी करार दिया था।

Advertisement

अदालत ने सिमरी थानाकांड संख्या 58/14 से बने जीआर केस नं. 04/14 की सुनवाई पुरी करते हुए अभियुक्त असगर अली को भादवि की धारा 376(दुष्कर्म) में सात वर्ष सश्रम कारावास और दस हजार रुपए के अर्थदंड एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 में दस वर्ष के सश्रम कारावास और अर्थदंड दस हजार रुपए की सजा सुनाई है।

Advertisement

वहीं पीड़िता को 6 लाख रुपए के मुआवजा का भुगतान का आदेश दिया है। स्पेशल पीपी विजय कुमार ने बताया 3 मई 2014 को दिन में 7 वर्षीया नाबालिग बच्ची खेत में खीरा की रखवाली कर रही थी। एक लड़का आया और उसे खरही में ले जाकर दुष्कर्म किया था।

Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…