Home Featured कदाचार मुक्त होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की कराई जाएगी वीडियोग्राफी: डीएम।
3 weeks ago

कदाचार मुक्त होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की कराई जाएगी वीडियोग्राफी: डीएम।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा 18,21,25,28 अगस्त 2024 को आयोजित बिहार पुलिस में सिपाही संवर्ग (सामान्य/सशस्त्र) परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला के 16 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जाएगी, उक्त परीक्षा को हर हाल में कदाचारविहीन एवं सुचारु पूर्वक संपन्न कराया जाना है। 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को सिपाही भर्ती परीक्षा एक पाली यथा-पूर्वाह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। उन्होंने सभी दण्डाधिकारी को कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय 09:30 बजे पूर्वाह्न से है और पूर्वाहन 11:00 के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 9:30 बजे से सघन जाँच के साथ एडमिट कार्ड पर लगे फोटो एवं फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि परीक्षा में संलग्न सभी कर्मी यथा-केन्द्राधीक्षक दंडाधिकारी/वीक्षक/ लिपिक/ चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी प्रत्येक परीक्षा दिवस को पूर्वाह्न 07:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे उसने अपने उत्तर पुस्तिका वीक्षक के पास जमा क्यों न कर दी हो। उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि सभी कमरे में घड़ी एवं बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। परीक्षा केन्द्र पर निश्चित रूप से वीडियोग्राफी जनरेटर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

Advertisement

परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व से ही परीक्षा समाप्त होने तक लगातार सभी प्रक्रियाओं तथा परीक्षा कक्षों में परीक्षा प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के चेहरे पर विशेष ध्यान देते हुए वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र और बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र/हॉल/कक्ष में अपने साथ मोबाईल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य किसी तरह का कदाचारिता से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करने देंगे। केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक अपने पास मोबाईल फोन एवं इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी करायी जाएगी। केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर मुख्य द्वार के पास महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों के चिट-पूर्जा एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों जाँच हेतु घेरा बनाकर परीक्षार्थियों को अच्छी तरह से छान-बीन (फ्रिस्किंग) कराकर ही परीक्षा कक्ष में भेजा जाए। सभी संबंधित दण्डाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि उक्त परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी या ऐसे परीक्षार्थी जो कदाचार करते पकड़े जाते हैं, तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

Advertisement

जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य से जुड़े अन्य सभी पदाधिकारी/कर्मी को उक्त परीक्षा को हर हाल में शांतिपूर्ण, कदाचारविहीन एवं सुचारू पूर्वक संचालन कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर, वीडियोग्राफी सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी और के बदले कोई और परीक्षा में सम्मिलित न हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Share

Check Also

डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।

दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …