नग्न अवस्था में मिली बालक की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: जाले थाना की पुलिस ने बुधवार को दिन के बारह बजे के करीब क्षेत्र के देवड़ा बंधौली पंचायत के माठ चौर स्थित एक तालाबनुमा गढ़े से दस वर्षीय एक बालक का नग्न अवस्था में शव बरामद किया एव अग्रेतर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। शव मिलने की खबर से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतक चार बहने एवं एक भाई बताया गया। शव की पहचान सीमावर्ती मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत जानीपुर जगवन निवासी मो.जाकिर के दस वर्षीय पुत्र इबरान उर्फ गोलू के रूप में हुई है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अपने नाना जाले थाना क्षेत्र के द्यौराबंधौली पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी अब्दुल सलाम नाना के घर अपनी माता के साथ रहकर उर्दू कन्या मध्य विद्यालय दिघोपट्टी वर्ग चार में पढ़ाई कर रहा था। बीते मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचा एवं मध्यान्न भोजन के बाद अपना बैग वर्ग कक्षा में छोड़ कर स्कूल से निकल गया।
डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।
दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …