Home Featured बोगस वोटिंग मामले में दर्ज एफआईआर निकला फर्जी, थानाध्यक्ष सहित दो निलंबित।
August 24, 2024

बोगस वोटिंग मामले में दर्ज एफआईआर निकला फर्जी, थानाध्यक्ष सहित दो निलंबित।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के मतदान 20 मई के दौरान बोगस वोटिंग करने को लेकर केवटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर कर दोनों मामले दर्ज किए गए थे।

Advertisement

इसे लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट मणि मोहन वर्मा व दीपक कुमार ने डीएम को सूचित किया था कि थाने में अंकित किए गए कांड पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसएसपी ने मुख्यालय डीएसपी से जांच करवायी। जांच रिपोर्ट में मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने कांड संख्या 150/24 दर्ज किया था। उस कांड के सेक्टर मजिस्ट्रेट मणि मोहन वर्मा थे, लेकिन उनका फर्जी हस्ताक्षर चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने किया था। वहीं, कांड संख्या 151/24 का सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार थे। उनका नकली हस्ताक्षर प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल ने किया था। इसकी जांच करवाई गई थी। मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक ने अपने जांच प्रतिवेदन में बताया कि केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल एवं चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने सेक्टर मजिस्ट्रेट का नकली हस्ताक्षर कर बोगस वोट डालने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। एसएसपी ने तीनों आरोपितों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी के निर्देश पर मद्य निषेध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर राहुल कुमार को केवटी थानाध्यक्ष के पद पर स्थानांतरित किया गया है। थानाध्यक्ष के रूप में स्थानांतरित होने के बाद राहुल कुमार ने योगदान कर थाना कांड संख्या 286/24 मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राहुल कुमार के आवेदन पर पूर्व थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, प्रशिक्षु दारोगा विकास कुमार मंडल व चौकीदार रंजीत कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी शनिवार को एसएसपी ने दी है।

Advertisement
Share

Check Also

जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।

दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…