Home Featured अहले सुबह मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी।
2 weeks ago

अहले सुबह मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी।

दरभंगा: जाले थाना क्षेत्र में रविवार को  काजी बहेरा गांव निवासी स्व शिव दयाल चौपाल की 43 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी का शव काजी बहेरा नगरडीह सड़क में डीह बगीचा में पाया गया। इस संबंध में घर वालों ने बताया कि बीते 24 अगस्त की संध्या वह गांव के ही बाजार से सब्जी खरीद कर घर में रखने के उपरांत वह पशु चार लाकर घर मे रख दी एवं अपने छोटे छोटे बच्चों एवं पोतियां खेलाने लगी। रात्रि भोजन करने के बाद सो गई। रविवार की सुबह शव मिलते ही यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। वहीं, अपनी मां के शव के पास पहुंच दोनों छोटी बेटियां एवं मृतका के दोनों मासूम पुत्र चीखने व चिल्लाने लगे। इधर, घटना की सूचना प्राप्त होतेे ही जाले थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

Advertisement
Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…