Home Featured बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामानों की चोरी।
August 26, 2024

बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सामानों की चोरी।

दरभंगा: बहेरा थाना क्षेत्र के बघांत गांव निवासी मोहन झा के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने गत 25 अगस्त की रात लाखों रुपए के सामानों की चोरी को अंजाम दिया है। गृहस्वामी अपने परिवार के साथ तेलंगाना में रहते हैं। चोरी की जानकारी सुबह घर की देखभाल करने वाले लोगों को सोमवार को तब मिली जब वे घर में साफ सफाई के पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी फोन से गृहस्वामी को दी।इस संबंध में गृहस्वामी के रिश्तेदार द्वारा थाना में एक आवेदन दिया गया है, जिसमें एक बाइक,टीवी, करीब दो किलो चांदी एवं दो तोला सोना के जेवरात सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी की बात बतलाई गई है।

Advertisement
Share

Check Also

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…