कोरोना वार्ड से तांबे की तार चोरी कर रहा नाबालिग धराया।
दरभंगा: डीएमसीएच में चोरी की घटना कम नहीं हो रही है। आए दिन बाइक की चोरी के बाद अब उचक्के अस्पताल के तांबे की तार की चोरी करनी शुरू कर दी है। सोमवार को दिन में ही कोरोना वार्ड से तांबे की तार की चोरी एक उचक्के के द्वारा की जा रही थी। जिसे सुरक्षा गार्ड के द्वारा पकड़ लिया गया। उसे कैदी वार्ड में उपस्थित पुलिस के जवानों को सौंप दिया गया। इधर, बेंता थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने अस्पताल के मुख्य सड़क के दोनों किनारे में दुकान को लगाने की कोशिश करने वाले को अनाउंस कर दुकान नहीं लगाने का निर्देश दे रहे है। एक दो दुकानदार लगाने की कोशिश करते है, तो उसे हटा दिया जा रहा है। मालूम कि कुछ दिन पहले जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के दौरान अस्पताल से अतिक्रमण को खाली करा दिया गया है। जिसके बाद से प्रतिदिन बेंता थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सड़क के दोनों किनारे में दुकान नहीं लगाने के लिए अनाउंस कर कर रहे है। साथ ही दुकानदार को अस्पताल परिसर में दुकान नहीं लगाने के लिए चेतावनी दे रहे है।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…