Home Featured स्कूल से घर लौट रहे छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने किया अपहरण, जांच में जुटी पुलिस।
2 weeks ago

स्कूल से घर लौट रहे छात्र का बाइक सवार बदमाशों ने किया अपहरण, जांच में जुटी पुलिस।

दरभंगा: बिरौल थाना के उछटी गांव में मंगलवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे लालन साहू के 12 वर्षीय बेटे सुभाष कुमार का अपहरण कर लिया। इस संबंध में अपहृत की मां मंजू देवी ने थाने में आवेदन देकर गांव के अमर झा के बेटे नीतीश कुमार झा पर बेटे का अपहरण का आरोप लगाया है। एफआईआर में कहा गया है कि सुभाष मध्य विद्यालय उछटी से पढ़कर लौट रहा था।

Advertisement

इसी क्रम में दुर्गा मंदिर के पास नीतीश सहित दो लोगों ने उसके बेटे का बाइक पर बैठाकर अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बावजूद वह नहीं मिला। इस बीच मेरी बहन के मोबाइल पर फोन आया। मेरी बहन को कहा कि मैं सुभाष को उठा कर ले गया हूं। तुम अपनी बहन को जाकर कहो, नीतिश कुमार झा जो मांग रहा है वो दो नहीं तो मैं तुम्हारे बेटे को जान से मार दूंगा। मेरा थाना पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि कार्रवाई जारी है। वहीं घटना के पीछे प्रेम प्रसंग भी बताया जाता है।

Advertisement
Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…