यात्री बस से पिकअप में अनलोड करते हुए 115 कार्टन शराब के साथ 6 गिरफ्तार, वाहन जब्त।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिल्लीगुड़ी से कुशेश्वरस्थान तक चलने वाले जगदम्बे ट्रेवल्स से अनलोड करते हुए शराब के साथ बस एवं पिकअप के चालक सहित 6 लोगों को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी सकरी रेलवे गुमटी के निकट बस की छत से शराब को अनलोड करने के दौरान किया गया है।
बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर इस बस का पीछा कर रही सीआईडी की टीम ने इसे सकरी रेलवे गुमटी पर रोका और गिरफ्तार किया। सीआईडी की सूचना पर घटनास्थल पर प्रभारी थानाध्यक्ष ममता कुमारी के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल के जवानों ने उसे अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब में 25 बोरे में 115 कार्टन पाया गया। इसमें 18 कार्टन में विदेशी शराब की मात्रा 162 लीटर तथा 97 कार्टन में बीयर की मात्रा 1164 लीटर तथा दोनों का कुल मात्रा 1326 लीटर है। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें बस चालक बेगूसराय जिला के विष्णुपुर निवासी सुनील कुमार यादव ने बताया कि कारोबारी शराब सिल्लीगुड़ी में आइसक्रीम में प्रयोग की जाने वाली सामग्री कह के चढ़ाया था और सकरी में उतार देने की बात कही थी।
गिरफ्तार लोगों में बस चालक सुनील के अलावे बस कंडक्टर मधुरापुर, बरौनी निवासी अजय सिंह, पिकअप का चालक वैशाली जिला के गोरौल रूसूलपुर दाउद निवासी चन्द्रदेव पासवान के पुत्र जमींदार पासवान, पिकअप के खलासी उसी गांव के रघुनाथ सहनी के पुत्र दीपक सहनी तथा लेबर सहरसा के अजय मल्लिक, हरिपुर खगड़िया के विट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी की टीम गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ एवं आवश्यक कारवाई में जुटी है।
प्रभारी थानाध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया कि दो किस्म की बीयर की 97 कार्टन है, जिसमें कुल 1164 लीटर तथा 18 कार्टन मे कुल 162 लीटर विदेशी शराब दोनों मिलाकर कुल 1326 लीटर बीयर एवं शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित कर गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…