Home Featured जाति सूचक गाली देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर सीओ ने मुखिया के विरुद्ध किया एफआईआर।
August 30, 2024

जाति सूचक गाली देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर सीओ ने मुखिया के विरुद्ध किया एफआईआर।

दरभंगा: बहेड़ी थाना में शुक्रवार को सीओ धनश्री बाला के आवेदन पत्र के आलोक में धनौली पंचायत के मुखिया व प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के विरुद्ध अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न एवं सरकारी कामकाज में बाधा सहित अन्य मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

बता दें कि सीओ ने आरोपित सुरेंद्र यादव के विरुद्ध आरोप लगाया है कि 29 अगस्त को शाम 4:30 बजे दाखिल खारिज वाद संख्या 8139/2023-24 व 8142/2023-24 में पुन: सुनवाई के लिए अंचल कार्यालय के उनके प्रकोष्ठ में उपस्थित हुए थे। सुनवाई के दौरान यादव द्वारा उन्हें जाति सूचक शब्द, गाली-गलौज, दुर्व्यवहार व सरकारी कामकाज में बाधा डाला गया। सीओ के आवेदन पत्र के आधार पर प्राथमिकी कांड संख्या 299/24 दर्ज कर ली गई है।

Advertisement
Share

Check Also

जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।

दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…