Home Featured शराब कारोबारी को दस वर्षों का सश्रम कारावास की सजा।
August 30, 2024

शराब कारोबारी को दस वर्षों का सश्रम कारावास की सजा।

दरभंगा: उत्पाद अधिनियम के द्वितीय विशेष न्यायाधीश रविशंकर कुमार की अदालत ने कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के लड़नी गांव के बच्चा यादव के पुत्र पवन कुमार यादव को शराब कारोबार की जुर्म में दस वर्षों की सश्रम कारावास और दो लाख रुपए अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। अर्थदण्ड की भुगतान नहीं करने पर तीन माह का अतिरिक्त सजा भुगतने का प्रावधान किया गया है। गत 23 अगस्त को अदालत ने दोषी करार दिया था। दोषी अभियुक्त का सजा अवधि निर्धारण के लिए कोर्ट ने 30 अगस्त की तिथि निर्धारित किया था।

Advertisement

उत्पाद अधिनियम का स्पेशल एपीपी हेमंत कुमार ने बताया कि पहली मई 22 को अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कुशेश्वरस्थान के दिघिया चौर में विदेशी शराब उतारा जा रहा है। जब पुलिस पहुंची तो एक ट्रक डब्ल्यू बी 73 सी 5793 से पिकअप भान पर शराब लोड किया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से 4104 लीटर शराब बरामद की। इसकी प्राथमिकी कुशेश्वरस्थान थाना कांड सं. 152/22 दर्ज की गई।

Advertisement
Share

Check Also

जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।

दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…