जाले थाना क्षेत्र के पांच घरों में सेंध काटकर लाखों की चोरी।
दरभंगा: जाले थाना क्षेत्र में बीते देर रात जोगियारा पंचायत के मजरा गांव के पांच घरों में भीषण चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। सभी घरों के पीछे से सेंध काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जोगियारा पंचायत के माजरा वार्ड नंबर 2 सहित चोरों ने पांच घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित गृह स्वामियों के अनुसार उनके घरों से सोने और चांदी की जेवराज समेत नगद रुपया के साथ एंड्रॉयड मोबाइल की ही चोरी हुई है। इस चोरी की वारदात में सभी घरों से लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवरात के साथ नगद रुपए भी चोरी की बात बताई गई है। इस घटना जाले प्रखंड आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 की आंगनबाड़ी सेविका विभा देवी के घर में सेंध मारकर चोरों ने 40 ग्राम से अधिक स्वर्णभूषण 20 ग्राम चांदी का जेवरात और 25 हजार रुपए नगद की चोरी की है। वहीं स्व. सोनफी कमती के घर से 30 ग्राम सोना का जेवरात 25 ग्राम चांदी एवं 15 हजार नगद की चोरी हुई है। वहीं गोपाल कमति के घर से दो भर सोना 20 पर चांदी 25 हजार नगद के साथ मोबाइल फोन की चोरी हुई है। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से संबंधित थाना को आवेदन दिया गया है।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…