जीतन सहनी हत्याकांड में मिले साक्ष्य को जांच के लिए भेजा गया दिल्ली।
दरभंगा: वीआईपी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में एकत्रित साक्ष्य को पुलिस ने जांच के लिये केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला नई दिल्ली भेजा है।
जीतन सहनी हत्याकांड के अनुसंधान में जुड़े अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक सुरेश कुमार राम ने बताया कि हत्याकांड के अनुसंधान के दौरान संग्रहित डीवीआर के हार्ड डिस्क में रेकॉर्ड हुए संदिग्ध लोगों के चेहरे का सत्यापन करने के अलावा वारदात स्थल से संग्रहित फिंगर प्रिंट और खून के सैंपल की फॉरेंसिक जांच के लिए उसे सीलबंद डिब्बे में विशेष दूत से विमान से दिल्ली व पुणे भेजा गया है।
बता दें कि पुलिस ने जीतन सहनी हत्याकांड के मामले में मो. काजिम सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष की तलाश की जा रही है।
डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।
दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी …