Home Featured छह दिनों से गायब महिला की नदी में उपलाती मिली लाश।
1 week ago

छह दिनों से गायब महिला की नदी में उपलाती मिली लाश।

दरभंगा: छह दिनों से महिला का लापता शव को कमला नदी में मिला। शनिवार अहले सुबह शव देखने ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।मृतिका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी गांव निवासी गूगलू सहनी की पत्नी वीणा देवी (55) के तौर पर हुई है। जो 24 अगस्त की रात घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद परिजन उसकी जगह-जगह खोजबीन कर रहे थे। शनिवार सुबह कमला नदी किनारे शौच के लिए गए लोगों ने पानी में शव उपलाते देखा। जिसके बाद सड़े-गले शव को नदी से निकाला गया तो उसकी पहचान हुई। सूचना पर सदर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया है। भतीजा रामवृक्ष सहनी ने बताया कि वीणा चाची रात में घर से कैसे निकलकर कहां गई नहीं जानते हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने कमला नदी में महिला का शव मिलने की बात कही।

Advertisement
Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…