Home Featured सेवानिवृत्त पंचायत सचिव का झोला काटकर बदमाशों ने तीस हजार रुपए उड़ाया।
1 week ago

सेवानिवृत्त पंचायत सचिव का झोला काटकर बदमाशों ने तीस हजार रुपए उड़ाया।

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पुलिस केंद्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के दरभंगा शाखा में पासबुक प्रिंट कराने के दौरान उचक्कों ने एक व्यक्ति के झोले को काटकर तीस हजार रुपया लेकर फरार हो गया। मामले को लेकर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

Advertisement

थाना में दिए आवेदन में जाले थाना क्षेत्र के तरियानी गांव निवासी सेवानिवृत्त पंचायत सचिव अनिरूद्ध कुमार सिंह ने बताया कि बैंक से अपने खाते से 30 हजार रुपया निकालकर झोले में रखकर बैंक परिसर में लगे पासबुक प्रिंटिंग मशीन में पासबुक प्रिंट करा रहा था इसी दौरान किसी उचक्के ने झोला को काटकर रुपये लेकर फरार हो गया ।मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है ।बैंक के आसपास की सीसी फुटेज को खंगाला जा रहा है ।

Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…