संदेहास्पद स्थिति में पंखे से लटकी हुई मिली किशोरी की लाश, पुलिस कर रही है जांच।
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज काली मंदिर गली में सोमवार की शाम एक युवती का संदेहास्पद स्थिति में पंखे से लटका हुआ शव बरामद हुआ। बताया जाता है कि युवती के पिता रघुनंदन महतो का मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। मोहल्ले में ही उनका ससुराल है। 16 वर्षीय काजल कुमारी ननिहाल में जाकर रूम बंद कर पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की बात बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते हैं थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पंखे से नीचे उतरकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। हालांकि अब तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है आखिर इंटर पास लड़की खुदकुशी क्यों की है फिलहाल घर के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। काजल कुमारी पांच भाई बहनों में चौथे नंबर पर थी। दो बहन की शादी हो चुकी है। भाई और एक बहन छोटी है। काजल का नाना का नाम दिनो महतो बताया जाता है थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हत्या या आत्महत्या है उसकी जांच की जा रही है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच में रखा गया है।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…