चलती ट्रेन से गिरकर किशोर की मौत।
दरभंगा: ट्रेन से गिरकर एक किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया। सिर में गंभीर चोट आने से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसा बुधवार की सुबह करीब नौ बजे मब्बी थाना क्षेत्र के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड स्थित शीशों पूर्वी रेलवे ट्रैक पर हुई है। मृतक किशोर की उम्र 14 वर्ष आंकी गई है। उसने लाल रंग की शर्ट और भूरे रंग का हाफ पैंट पहन रखा था।
स्थानीय लोगों ने शव की पहचान नहीं की। सूचना पर पहुंची मब्बी थाने की पुलिस ने शव की फोटोग्राफी कराई। उसके बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ की। फिर पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रतीत होता है कि बालक चलती ट्रेन से गिर गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। जिसके कारण पोस्टमार्टम के बाद पहचान सत्यापन के लिए शव को शीतगृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है। साथ ही मृतक की तस्वीर विभिन्न थानों में भेजी गई है
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…