सांसद के विरुद्ध थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी।
दरभंगा: दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर व भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद के विरुद्ध सकतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मामला तारडीह सीएचसी के उद्घाटन समारोह के दौरान गत पांच सितंबर की रात भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद व भाजपा नेता अखिलेश राय के बीच हुई मारपीट से जुड़ा हुआ है। हिंसक झड़प में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस संबंध में घायल दोनों नेताओं ने सकतपुर थानाध्यक्ष को अलग-अलग आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। अखिलेश राय के आवेदन पर सकतपुर थाना कांड संख्या 81/24 दर्ज किया गया है।
यह जानकारी मंगलवार को देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों आवेदनों पर थाने में दो मामले दर्ज किये गए हैं। अखिलेश राय के आवेदन पर दर्ज केस में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष माधव झा आजाद को नामजद किया गया है। वहीं, माधव झा आजाद के आवेदन पर अखिलेश राय को नामजद किया गया है।
देखने वाली बात यह होगी कि सांसद के विरुद्ध मुकदमा नये कानूनी प्रावधानों का असर है अथवा राजनीति से जुड़ा मामला, क्योंकि इससे पूर्व दरभंगा जिले के ही भाजपा के ही एक विधायक के विरुद्ध थाना में कई आवेदन पड़े, उनके घर पर थप्पड चलाने का वीडियो भी वायरल हुआ। फिर भी आजतक एक विधायक के ऊपर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। पर एक सांसद के विरुद्ध आसानी से प्राथमिकी दर्ज हो जाना कहीं न कहीं कुछ तो अलग दिखाने की कोशिश जरूर कर रहा है।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…