दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध दिया आवेदन।
दरभंगा: शुक्रवार को जिले के पतोर थानाध्यक्ष के विरुद्ध पनसिहा गांव के चौक पर आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ललित मांझी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि वे लोग पनसिहा चौक पर विगत 2010 से पूजा करते आ रहे हैं। इसबार भी पूजा स्थल की साफ सफाई की जा रही थी। इसी बीच पूजा समिति के दो सदस्यों को पुलिस कर्मी आकर थानाध्यक्ष से मिलने ले गए।
सूचना पर समिति के अध्यक्ष ललित मांझी और अबधेश कुमार थाना पर पहुंचे। उनका आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उनसे पूजा स्थल को विवादित जमीन बताया और पूजा करने से मना किया है। साथ ही इसे अंचल अधिकारी से मैनेज करवाने केलिए 20 हजार रुपये की अवैध राशि की मांग की गई।
इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…