पुलिस ने 12 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार।
दरभंगा: दरभंगा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के केवटी थाने में दर्ज लूट के मामले का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर घटना में शामिल चार अपराधियों को लूट के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। घटना बीते गुरुवार को घटी थी।
गिरफ्तार अपराधियों में सभी केवटी थाने के भरतपुर गांव निवासी राहुल पासवान, विकास कुमार, रौशन पासवान एवं विक्की कुमार हैं।
इस संबंध में सदर टू कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में केवटी थाने के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पुअनि लुकमान खान, सरोज कुमार सिंह, सअनि अर्जुन गिरी एवं तकनीकी शाखा के पदाधिकारी पुअनि मुकेश कुमार के सहयोग से कांड का खुलासा किया गया।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए केवटी थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में छापा मारकर लूट की घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक सहित लूटा गया एयर बैग व मोबाइल फोन सहित चार अन्य मोबाइल एवं 34520 रुपये में से 3700 रुपए बरामद किये गये। विकास कुमार एवं राहुल कुमार पर केवटी व रौशन कुमार के विरुद्ध रैयाम थाने में मामला दर्ज है।
बता दें कि समस्तीपुर जिले के सरायरंजन निवासी आदित कुमार झा ने केवटी थाने में लूट का मामला दर्ज कराया था।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…