गोपाल लालादेव हत्याकांड मामले में छह गिरफ्तार।
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में किशोर की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किये गए छह आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। इनमें गांव के ही स्व. जुलुम सदा के पुत्र प्रदीप सदा, उसकी पत्नी, पप्पू सदा, स्व. बाउन सदा का पुत्र राजकुमार सदा उर्फ छोटकैन सदा, उसकी पत्नी और पप्पू सदा की पत्नी अमोला देवी शामिल हैं।
गत गुरुवार की देर रात मोबाइल चोरी के आरोप में तुर्की गांव के ही बिटू लालदेव के पुत्र गोपाल कुमार तथा विनोद लालदेव के पुत्र पुनीत लालदेव को पकड़कर बुरी तरह उनकी पिटाई कर दी गयी थी। गोपाल कुमार की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गई थी। मामले को लेकर मृतक की मां बबीता देवी ने बहेड़ी थाने में आवेदन देकर इन सभी को नामजद किया है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामले को लेकर कांड अंकित करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…