बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती।
दरभंगा: जिले में बुधवार की देर शाम एक युवक को बदमाशों ने गोली मारी। युवक को पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहर पंचायत के बरनिया गांव की है।
पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। घायल युवक की पहचान वकील राय के बेटे रचित्त राय(25) के रूप में हुई है। घायल युवक के परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान लाए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घायल युवक रचित ने बताया कि हम अपने दरवाजे पर कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी बीच गांव के ही सरोज राय बाइक से आया और गोली मारकर भाग गया। गोली हमारे पैर में लगी है। एक दिन पहले सरोज राय सहित उनके परिवार के लोग मिलकर मेरे पिता को घर से खींच कर मारपीट किए थे। इसका वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया था।
इस आलोक में स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस की तरफ से किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं किया गया है। इसका नतीजा हुआ की आज मुझे जान से मारने की कोशिश की गई।
इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की छानबीन कर रही है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…