डीएम-एसएसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: अक्सर जेल से अपराधियों द्वारा फोन कॉल करके अपना धंधा चलाने आदि की खबरें आती रहती हैं। इसे रोकने केलिए पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है।
इसी कड़ी में गुरुवार को दरभंगा के डीएम राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दरभंगा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी एवं सदर एसडीपीओ अमित कुमार भी मौजूद थे।
अचानक हुई इस छापेमारी से जेल के अंदर हड़कम्प मच गया। हालांकि गनीमत यह रहा कि किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक समान जेल से नहीं मिला।
निरीक्षण के सम्बंध में जानकारी देते हुए डीएम राजीव रौशन ने बताया कि सभी वार्डो एवं सेल का निरीक्षण किया गया। किसी प्रकार कोई आपत्तिजनक समान अथवा मोबाइल आदि नहीं मिला। जेल के अंदर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मुलाकातियों केलिए कुछ फोन खराब हैं, जिन्हें शीघ्र ठीक करा लेने का निर्देश दिया गया है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…