नकली दरोगा ने वाहन चेकिंग के नाम पर बाइक लूट कर असली पुलिस को दी खुली चुनौती।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: बिहार में जब से शराबबंदी लागू हुई है, पुलिस का सारा सूचना तंत्र शायद दारू का पता लगाने में लग गया। तभी तो किसी घटना के पूर्व पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाती और अपराधी आराम से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं।
इसी का एक बड़ा उदाहरण गुरुवार को दरभंगा जिले में सामने आया है। एक नकली दरोगा वाहन चेकिंग के नाम पर एक युवक की बुलेट बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गया। दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम देकर नकली दरोगा ने कहीं न कहीं असली पुलिस केलिए खुली चुनौती पेश कर दी है।
हालांकि यह पूरी घटना पास के दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बताया जाता है कि गुरुवार को शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र अंतर्गत बाघ मोड़ के पास पुलिस की वर्दी पहनकर एक व्यक्ति बाइक चेकिंग कर रहा था। उसके वर्दी पर डबल स्टार लगा था और नेम प्लेट पर उदय पासवान लिखा था। उसके पास पिस्टल भी था। इसी दौरान वहां बुलेट बाइक से गुजर रहे अमर कुमार यादव और केशव यादव को उक्त फर्जी दरोगा ने रोका और बुलेट के पेपर की मांग करने लगा। इंश्योरेंस पेपर देने के बाद वह आरसी पेपर की मांग करने लगा। घर नजदीक में होने के कारण अमर यादव आरसी पेपर लाने घर चला गया और उसका मित्र केशव वहीं खड़ा रहा।
इसी बीच उस दरोगा ने केशव को बाइक पर बैठा कर थाना चलने को कहा। रास्ते में सरकारी अस्पताल के पास गाड़ी रोककर केशव को उतारा और दवा लेने का नाम बोलकर बाइक लेकर चला गया। काफी देर तक जब वह दरोगा वापस नहीं आया तो इनलोगों को शक हुआ और इन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पूरा मामला खुला।
इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उक्त फर्जी दरोगा की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है। उसने पूरे समय अपने चेहरे पर हेलमेट लगाकर रखा है। पुलिस पूरी तत्परता से जांच में जुट गई है।
उन्होंने कहा कि यह मामला लूट का नहीं, बल्कि ठगी का है। शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…