पूर्व मुखिया के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के कहुआ गांव में अज्ञात चोरों ने पूर्व मुखिया शंभू झा के घर को अपना निशाना बनाया और बीते रात घर में रखे हजारों की चल संपत्ति चोरी कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद इसकी जानकारी एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी को दी।
एसडीपीओ के निर्देश पर जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड और मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू किया। ग्रामीणों ने अनुसार पूर्व मुखिया शंभू झा अपने परिवार व बच्चों से मिलने चार दिन पूर्व गांव से पटना गये थे। प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि पूर्व मुखिया के घर पर कोई नहीं रहने के कारण चोरों ने इसका फायदा उठाया है। हांलाकि गृह स्वामी के अनुसार पत्नी के द्वारा रखा गया कुछ राशि चोरों ने चोरी किया होगा। स्वयं भी 19 सितंबर को गांव से पटना गये थे। दारोगा रंजीत चौधरी ने बताया कि गृह स्वामी के द्वारा घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…