Home Featured व्यवसायी चंदन कुमार की हत्या मामले में तीन अभियुक्त को आजीवन सश्रम कारावास की सजा।
5 days ago

व्यवसायी चंदन कुमार की हत्या मामले में तीन अभियुक्त को आजीवन सश्रम कारावास की सजा।

दरभंगा: व्यवसायी चंदन कुमार की हत्या मामले में दरभंगा जिला के तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने तीन अभियुक्त को आजीवन सश्रम कारावास तथा दो-दो लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी गांव के उमेश ठाकुर तथा उसके दोनों पुत्र हेमंत कुमार भारद्वाज और प्रिंस कुमार भारद्वाज को सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष का संचालन कर रहे एपीपी रेणू झा ने बताया कि चंदन भारद्धाज पेट्रोल पंप तथा भवन सामग्री के व्यवसायी थे जो 10 अप्रैल 22 को अपने प्रतिष्ठान पर जाने के लिए घर से चले। रास्ते में उमेश ठाकुर के घर के पास पहुंचते हीं करीब आधे दर्जन हमलावरों ने घेरकर लाठी रॉड से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। उनके कमर से लाइसेंसी पिस्तौल, गोली तथा बैग में रखा एक लाख दस हजार रुपए लूट लिए। इसकी प्राथमिकी मृतक के बड़े भाई राजीव रंजन ठाकुर के आवेदन पर कमतौल थाना कांड संख्या- 78/22 दर्ज हुआ। अदालत में इसका विचारण सत्रवाद संख्या 299/22 के तहत चला। सोमवार को अदालत ने इस मामले की सुनवाई पूरी कर तीनों को आजीवन सश्रम कारावास और दो दो लाख लाख अर्थदंड की सजा सुनाई। राशि जमा नहीं करने पर एक वर्ष तथा एक माह अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। वादी के अधिवक्ता मुकेश राय और विपिन झा ने अभियोजन पक्ष का सहयोग किया। एपीपी झा ने बताया कि सजायाफ्ता तीन अभियुक्तों में एक अभियुक्त हेमंत कुमार भारद्वाज न्यायालय में उपस्थित नहीं था। जिसके विरुद्ध कोर्ट कार्रवाई की जा रही है। अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर 13 माह अतिरिक्त सजा

Advertisement
Share

Check Also

कोसी बैराज से छोड़ा गया रिकॉर्ड क्यूसेक पानी, दरभंगा सहित कई जिले में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी।

दरभंगा: नेपाल के तराई और उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य के 13 जिलों म…