पिकअप और ई रिक्शा के बीच टक्कर में दो घायल।
दरभंगा: जिले के कमतौल थानाक्षेत्र अंतर्गत डीकेबीएम एसएच- 75 पथ में कर्जापट्टी गांव के सल्हेश स्थान के पास गुरुवार को दिन के करीब एक बजे के करीब पिकअप और ई रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में ई रिक्शा चालक सहित दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पिकअप दरभंगा से कमतौल की ओर जा रही थी और ई रिक्शा पर सवार कमतौल थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी ई रिक्शा मालिक सह चालक किशोरी पासवान व उसके भतीजे अरुण पासवान दरभंगा की ओर जा रहे थे। इस क्रम में घटना हो गई।
स्थानीय लोगो के मुताबिक पिकअप चालक की लापरवाही के कारण घटना घटी और पिकअप की दो चक्का ई रिक्शा के ऊपर चढ़ गया। जख्मी ई रिक्शा पर सवार दोनों चाचा और भतीजा को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए डीएमसीएच भिजवाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दूसरी, ओर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त पथ को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। फिर सदर 2 कमतौल के एसडीपीओ ज्योति कुमारी मौके पर पहुंच लोगों को समझा कर जाम हटवाया।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…