Home Featured बदमाशों ने पिलास से उखाड़ा नाबालिग का नाखून, बचाव के लिए गई मां को पीटा।
18 hours ago

बदमाशों ने पिलास से उखाड़ा नाबालिग का नाखून, बचाव के लिए गई मां को पीटा।

दरभंगा: जिले में आठवीं क्लास के छात्र के साथ बदमाशों ने हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया। इतना नहीं बच्चे की मां जब बचाने गई तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।

Advertisement

घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित छात्र मिडिल स्कूल अखतबारा में पढ़ाई करता है। बदमाशों ने पिलास से उसकी उंगली का नाखून उखाड़ लिया। रही टोल निवासी छात्र बिरजू के चिल्लाने पर बचाने आई उसकी मां रेणु देवी की भी बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की। बड़गांव थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Advertisement

पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि बदमाश बिरजू तथा उसकी मां रेणु देवी को एक बंद गाड़ी में उठाकर अखतबारा गांव से 10 किलोमीटर दूर मोहनपुर गांव ले गए। लेकिन इसकी जानकारी गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिल गई। गांव वाले अखतबारा पहुंच गए और बंधक बने मां-बेटे को बदमाशों के कब्जे से मुक्त कराया। बड़गांव थाने की पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त घटना को लेकर जख्मी मां-बेटे के आवेदन के आधार पर बड़गांव थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

इसमें अखतबारा गांव निवासी अमित यादव और शोभा यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बड़गांव थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बच्चे और उसकी मां से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़ित छात्र का इलाज कराया जा रहा है। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। गांव के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।

Advertisement
Share

Check Also

एम्बुलेंस संचालक की कथित पिटाई से भड़का आक्रोश, बेंता थानाध्यक्ष की तत्परता से शांत हुआ मामला।

दरभंगा: डीएमसीएच के इमरजेंसी चौराहे पर जाम हटाने के दौरान कथित रूप से एक निजी एंबुलेंस संच…