मुजफ्फरपुर में हाइवे किनारे मिली लापता व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: रविवार को मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमड़ी। बताया जा रहा है कि शव की शिनाख्त दरभंगा के रहने वाले अजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने इसकी पुष्टि की है। अजय के परिजन ने पूर्व में उसके लापता का आवेदन सौंपा था।
शव देखने से ये प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की दूसरे जगह हत्या कर शव को यहां नेशनल हाइवे के किनारे फेंका गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए FSL की टीम को भी बुलाया। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल जारी है।
घटना बेनीबाद थाना क्षेत्र के NH से सटे भटगामा मोड़ के पास की है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह खेत की ओर गए एक ग्रामीण ने सड़क के पास एक शख्स को गिरा देखा। जब पास गया, तो पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसके बाद आसपास के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस के मुताबिक, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामदगी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है। एफएसएल की टीम को सूचना दे दी गई है।
13 जनवरी से सभी विद्यालय पूर्व की भांति होगी संचालित : डीएम।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 13 जनवरी 2025 से पूर्व की…