ऑटो पलटने से एक की मौत, दो की हालत गंभीर।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के हाटी-शिवनगर घाट मुख्य सड़क पर सिसौनी मोर के पास सोमवार शाम शिवनगर घाट की ओर जा रहा ऑटो पलट गया। हादसे में 40 वर्षीया महिला की मौत हो गई। वहीं, 2 गंभीर रूप से घायल महिलाओं को बिरौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना शाम 4:00 बजे के आसपास की है। मृतका की पहचान कुशेश्वरस्थान के मखनाही गांव निवासी डोमी सदा की 40 वर्षीय सबिया देवी के रूप में हुई है। जो अपनी गोतनी पट्टू सजा की पत्नी लुखिया देवी (65) के साथ अपनी बेटी से मिलने कोरथु गांव ऑटो से जा रही थी। सिसौनी मोड़ के पास ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 7 फीट गड्ढे में पटल गया। ऑटो पर 3 महिलाएं सवार थीं।
स्थानीय लोगों ने तीनों महिलाओं को बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। बिरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से जख्मी महिलाओं को बिरौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, गंभीर रूप से जख्मी लुखिया देवी और बिरौल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के माला मंडल की 32 वर्षीय पत्नी बबीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
एम्बुलेंस संचालक की कथित पिटाई से भड़का आक्रोश, बेंता थानाध्यक्ष की तत्परता से शांत हुआ मामला।
दरभंगा: डीएमसीएच के इमरजेंसी चौराहे पर जाम हटाने के दौरान कथित रूप से एक निजी एंबुलेंस संच…