Home Featured व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर निकला कैंडल मार्च।
11 hours ago

व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर निकला कैंडल मार्च।

दरभंगा: बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर दरभंगा, बिरौल, बेनीपुर के व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारी अपने चार सूत्री मांगों को लेकर आज से कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। जिससे न्यायालय में कई मुख्य कार्य प्रभावित होने की संभावना है। जिसमें तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर रहने को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अपना मांग पत्र सौंप दिए हैं। यह निर्णय दरभंगा व्यवहार न्यायालय के सिविल कोर्ट प्रांगण में सभी कर्मचारियों ने बैठक कर निर्णय लिया। जिसमें कर्मचारियों की ओर से मुख्य मांग यह है कि वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करे, सभी तृतीय और चतुर्थी वर्ग के कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति हो, सत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली के साथ-साथ विशेष न्यायिक कैडर लागू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दिए हैं।

Advertisement

हड़ताल से प्रभावित होंगे कई प्रमुख कार्य मुकदमे के अभियुक्तों आत्मसमर्पण सह जमानत आवेदनपत्र पर सुनवाई, पुलिस की ओर से विभिन्न कांडों में लिए गए अभियुक्त की हिरासत के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने, स्पीडी ट्रायल के चिन्हित मुकदमा की सुनवाई में कठिनाई, कांड के अभियुक्तों के विरुद्ध अंतिम आरोप पत्र, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय से जमानत की आदेश प्राप्त अभियुक्तों के विमुक्ति में कठिनाई समेत सभी प्रकार न्यायिक कार्य की सुनवाई पर हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों के कारण बाधित रहने की संभावना है।

Advertisement
Share

Check Also

किसान सलाहकार के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन। 

दरभंगा: बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा किसान सलाहकार स्व अजय कुमार …