Home Featured सास-ससुर सहित 5 लोगों के विरुद्ध बहु ने दर्ज कराई प्राथमिकी।
12 hours ago

सास-ससुर सहित 5 लोगों के विरुद्ध बहु ने दर्ज कराई प्राथमिकी।

दरभंगा: शहर के मिर्जापुर मोहल्ला निवासी राजीव झा की पत्नी सरिता कुमारी ने अपने सास-ससुर सहित 5 लोगों पर गाली-गलौज और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। 3 दिन पहले 12 जनवरी को 75 वर्षीय सास सरोज झा ने 12 जनवरी की सुबह कचरा फेंकने के विवाद के बाद मारपीट का मामला दर्ज कराया था। जिसमें बेटा राजीव झा, उसकी पत्नी सरिता कुमारी पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी।

Advertisement

मिर्जापुर निवासी सरिता कुमारी ने बताया ससुर सतीश नारायण झा पर नगर थाना मामला दर्ज है। सतीश झा न्यायालय से बेल लेकर आए हैं। ससुर सतीश नारायण झा, सास सरोज झा, देवर रंजीत कुमार झा, संजीव झा और देवरानी चंदू झा मुझे और मेरी बेटी के साथ बुरा बर्ताव करते रहते हैं।

Advertisement

13 जनवरी को न्यूज पेपर से पता चला कि हम सब पर एफआईआर हुई है, हमलोगों ने सास-ससुर के साथ मारपीट की है। ससुर एक गार्ड को भी रखे है, जो मुझे और मेरी बेटी के साथ गाली-गलौज करते रहता है। ससुराल के लोग कहते हैं कि पैसा देकर तुमको और तुम्हारे पति को फंसा देंगे। इस बात को लेकर सास-ससुर साथ पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Advertisement

नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुराना पारिवारिक विवाद चलता आ रहा है।

Share

Check Also

व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर निकला कैंडल मार्च।

दरभंगा: बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर दरभंगा, बिरौल, बेनीपुर के व…